साइबर ठगी या डिजिटल अरेस्ट से कैसे बचें
दोस्तों, देश के हर कोने से आजकल साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं-
जिसमे, कोई बैंक में KYC के बहाने OTP के ज़रिए ऑनलाइन ठगी करते हैं तो कोई डेबिट/क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने के बहाने ग्राहकों का पैसा लूटते हैं।
आजकल तो पैसा ऐंठने के लिए नया तरीका निकाला गया हैं जिसमें धोखेबाज़, लोगो को वीडियो कॉल के ज़रिए अरेस्ट करके नकली पुलिस या ED या फिर सीबीआई अफ़सर बन कर धमकी देते हैं और लाखों रुपए ट्रांसफर कर लेते हैं।
इन सबसे बचने के लिए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनसे इस तरह की किसी घटना से बचा जा सकता हैं:
-
पहला तरीका जिसमे fraud कॉल आने के चांस काफी हद तक कम हो जायेंगे, वो हैं कि यदि आप 2 सिम कार्ड का उपयोग करते हैं तो आप एक सिम कार्ड का नंबर केवल बैंक अकाउंट तक ही सीमित रखे और ये नंबर आप कही दूसरी जगह इस्तेमाल न करें जहां से आपका डाटा शेयर होने की संभावना हो।
-
यदि किसी नए मोबाइल नंबर से आपको कॉल आता हैं जिसमे KYC या बैंक में किसी अपडेशन के लिए आपको कहा जाता हैं तो कृपया बैंक में जाकर अपडेशन करने का बोल कर फोन काट दे और बैंक में एक बार संपर्क करे।
-
यदि किसी नए मोबाइल से परिचित की आवाज में फ़ोन आए और आपसे पैसे की डिमांड की जाए तो पैसा ट्रांसफर करने से पहले परिचित को कॉल करके कन्फर्म ज़रूर करें।
-
यदि आपसे अकाउंट ब्लॉक करने का कहा जाए और आपसे OTP की demand की जाए तो किसी भी स्थिति में OTP किसी को भी नही बताएं। बैंक कभी भी आपसे OTP नही मांगता।
-
कोई भी आपको फ़ोन पर कॉल / विडियो कॉल के ज़रिए धमकाता हैं तो तुरंत फ़ोन disconnect कर के पुलिस की मदद लें। यदि किसी ठगी का शिकार हो चुके हैं तो तुरंत ही साइबर क्राइम की हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दे, या भारत सरकार के राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर अपनी कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं, जिसकी लिंक निचे दी गई है।
-
https://cybercrime.gov.in/
-
आज का ये आर्टिकल आप सभी के लिए एक सलाह के तौर पर हम आपसे साझा कर रहे हैं ताकि आप किसी भी ऑनलाइन ठगी के झांसे में न फंसे।
-
cyber crime helpline number 1930
-
इस तरह कि महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बने रहिये newsnagari.com के साथ |