Site icon न्यूज़ नगरी

बैंक में KYC कराने जा रहे हैं? इन बातों का रखे ध्यान

iimg

बैंक में KYC कराने जा रहे हैं? इन बातों का रखे ध्यान |

अक्सर बैंक से हमे kyc updation के लिए कहा जाता हैं या बैंक official कई बार अपने ग्राहकों को कॉल या एसएमएस के माध्यम से KYC कराने को कहते हैं लेकिन कई बार जानकारी ना होने या कम जानकारी के कारण हम दस्तावेजों में उलझ जाते हैं या फिर इसे इग्नोर कर देते हैं जिससे हमे आगे परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं जैसे की खाते का temporary block हो जाना या खाते में Stop लग जाना।
इससे बचने के लिए आज हम आपको KYC के बारे में वो सारी details बताएंगे जो आपके लिए जानना बहुत जरूरी हैं।
सबसे पहले समझते हैं –

KYC क्या है?

KYC का full form Know Your Customer यानि अपने ग्राहक को जानें। इसके माध्यम से बैंक एक तरह से आपसे वो सारी details जानना चाहती हैं जो बैंक के लिए जरूरी हैं जैसे की आपका नाम,पता,पिता का नाम,जन्मतिथि, लिंग, व्यवसाय आदि। इन सभी detail के माध्यम से बैंक आपका सत्यापन करती हैं।

KYC कब और क्यों कराना चाहिए?

बैंक अपने ग्राहकों के बारे में जानने के लिए समय-समय पर KYC की demand करती हैं उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपने पिछली बार 10 साल पहले KYC update कराई थी तो अब आपको KYC कराना compulsary हो जायेगा, जिससे बैंक को आपके सही डाटा फीड करने में सहायता मिलेगी और इसके अलावा पहचान सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी। इसके अलावा यदि आप अपने खाते में किसी updation के लिए बैंक जा रहे हैं तब भी बैंक द्वारा प्रमाणिकता के तौर पर आपसे KYC की मांग की जा सकती हैं।

 

KYC कराने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़
1. आधार कार्ड
2. मतदाता पहचान पत्र
3. ड्राइविंग लाइसेंस
4. पासपोर्ट
5. नरेगा कार्ड
6. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी पत्र जिसमे नाम और पते संबंधी जानकारी हो।

इनमे से किसी भी एक दस्तावेज़ को पहचान व पते के प्रमाण के लिए दिया जा सकता हैं।

 

इसके अलावा बैंक आपसे PAN कार्ड की भी मांग सकती हैं। PAN कार्ड न होने की स्थिति में आपसे आय के proof के तौर पर बैंक format में आय की detail देनी पड़ सकती हैं।

ये बात ध्यान रखने योग्य हैं कि इन documents के साथ आपको संबंधित बैंक का KYC Updation Form भी भर कर जमा करना होगा।
newsnagari.com आपको ये सलाह देता हैं कि KYC कराने से पहले ऊपर दिए गए दस्तावेजों में से किसी भी एक की छायाप्रति PAN कार्ड की छायाप्रति के साथ original डॉक्यूमेंट्स और 2 पासपोर्ट साइज फोटो ज़रूर लेकर जाए ताकि आप किसी परेशानी से बच सके।

newsnagari.com इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह सलाह भी देता हैं कि KYC के नाम पर धोखाधड़ी से बचने के लिए कृपया किसी भी स्थिति में किसी अनजानी लिंक पर क्लिक ना करे और संभव हो तो बैंक जाकर ही KYC update कराए या जरूरत पड़ने पर बैंक की official website की की मदद ज़रूर ले।

अधिक जानकारी के लिए आप आरबीआई की official website पर जा सकते हैं जिसकी लिंक नीचे दी गई हैं –

https://www.rbi.org.in/commonperson/English/Scripts/Notification.aspx?Id=866

Exit mobile version