भारत सरकार का ऐसा पोर्टल जहां निःशुल्क courses उपलब्ध हैं
जी हां, आज हम आपको भारत सरकार की ओर से फ्री में संचालित swayam portal के बारे में बताने जा रहे हैं जहां कक्षा 9 से लेकर post graduation तक के courses फ्री में उपलब्ध हैं, जिन्हें आप ऑनलाइन कही से भी एक्सेस कर सकते हैं।
Swayam portal, 1 फरवरी 2017 को उस साल के बजट में पहुँच, समानता और गुणवत्ता जो की शिक्षा नीति के तहत तीन प्रमुख सिद्धांत है,को प्राप्त करने के लिए बनाया गया पोर्टल हैं।
इसका उद्देश्य सभी को निःशुल्क और गुणवत्ता युक्त शिक्षा पहुंचाना हैं जिसमे देश के सबसे वंचित वर्ग के लोग भी शामिल हैं।
इस पोर्टल को मानव संसाधन विकास मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकि शिक्षा परिषद ने मिलकर तैयार किया हैं। इसकी ख़ास बात है कि ये यहां के शिक्षक देश के उच्चतम संस्थानों के हैं जिससे पता चलता हैं कि यहां क्वालिटी एजुकेशन पर ज़ोर दिया गया हैं।
Swayam का पूरा नाम है-
स्टडी वेब्स ऑफ़ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पिरेंट माइंड्स| इस पोर्टल पर इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, टीचिंग और यहां तक कि कुछ इंटरनेशनल कोर्सेज भी उपलब्ध है।
इस पोर्टल पर आपको वीडियो लेक्चर्स की सुविधा के साथ साथ स्टडी मैटेरियल डाउनलोड करने और उन पर self assessment करने के भी विकल्प हैं साथ ही किसी doubt को क्लियर करने के लिए ऑनलाइन डिस्कशन फोरम भी हैं।
Course ज्वाइन करने के लिए क्या करें?
Swayam portal पर किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको पोर्टल पर register या Sign in करना होगा।
इसके बाद आपको जिस भी कोर्स में एडमिशन लेना हैं उसके कोऑर्डिनेटर को सेलेक्ट करना होगा जैसे कि इंजीनियरिंग कोर्सेज के लिए NPTEL सिलेक्ट करना होगा। इस पोर्टल पर AICTE, UGC,NCERT, IGNOU आदि को मिलाकर 10 कोऑर्डिनेटर अवेलेबल हैं जिनमे अलग-अलग कोर्सेज शामिल हैं।
किसी भी course में admission के लिए या अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई swayam portal की लिंक पर क्लिक कर सकते हैं-