NIACL में निकली प्रशासनिक अधिकारियों की वेकेंसी
दोस्तों, NIACL (The New India Assurance Company Ltd) ने प्रशासनिक अधिकारी के विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं जो भी अभ्यर्थी इच्छुक हैं वो नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के अनुसार form भर सकते हैं।
Vacancy से जुड़ी सारी detail नीचे दी गई हैं –
Exam का नाम – NIACL AO (Generalist and Specialist Officer) (Scale -1)
पदो की संख्या – 170
Salary/Emoluments & Benefits
50925-2500(14)-85925-2710(4)-96765 के स्केल में 50,925/- रुपये का मूल वेतन और लागू होने पर अन्य स्वीकार्य भत्ते। महानगर केंद्रों में कुल वेतन लगभग 88,000/- रुपये प्रति माह होंगी। अन्य लाभ जैसे कि PFRDA, NPS, ग्रेच्युटी, एलटीएस, चिकित्सा लाभ, समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा आदि नियुक्ति के समय कंपनी में लागू नियमों के अनुसार होंगे। अधिकारी मानदंडों के अनुसार कंपनी के / leased accommodation के लिए भी पात्र हैं।
परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए न्यूनतम योग्यता –
Generalist पदो के लिए – कोई भी डिग्री/ PG डिग्री होना अनिवार्य हैं।
Specialist पदो के लिए – CA (ICAI) / लागत और प्रबंधन लेखाकार और कोई भी डिग्री/ PG
या MBA Finance/ PGDM Finance/ M.com में कम से कम 60% (SC/ST/PWBD ke लिए 55%)
एग्जाम पैटर्न
Phase-I: Preliminary Examination + Phase – II: Main Examination+ Phase – III: Interview
II: Main Examination
III: Interview
आवेदन करने के लिए आयु सीमा :
न्यूनतम आयु सीमा – 21 वर्ष
अधिकतम सीमा – 30 वर्ष
अभ्यर्थी का जन्म 02.09.1994 से पहले एवं 01.09.2003 के बाद नही हुआ होना चाहिए ( दोनो ही तिथियां सम्मिलित हैं)
आयु में छूट अधिसूचना में दिए नियमानुसार होंगी|
Important dates-
Online आवेदन शुरू होने और भुगतान की तारीख – 10.09.2024
Online आवेदन की अंतिम तारीख – 29.09.2024
प्रथम चरण(Pre) परीक्षा की संभावित दिनांक – 13.10.2024
द्वितीय चरण(mains) की संभावित दिनांक – 17.11.2024
आवेदन शुल्क:
SC/ST/दिव्यांग वर्ग के लिए – 100 रुपए ( GST शुल्क के साथ)( केवल सूचना शुल्क)
बाकी अभ्यर्थियों के लिए – 850 रुपए ( GST शुल्क के साथ)
( सूचना एवं आवेदन शुल्क)
अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
Notification-NIACL-AO-Posts (1)
Official Website: