Investment| महीने में मात्र इतने रुपए बचाकर बने करोड़पति
दोस्तों, आज हम आपके लिए एक ऐसा plan बताने वाले हैं जिसके ज़रिए महीने में थोड़ी सी सेविंग करके भी आप करोड़पति बन सकते हैं। जी हां दोस्तो, हम बात कर रहे हैं SIP यानि Systematic Investment Plan के बारे में।
आप में से बहुत से लोगो ने भविष्य के लिए monthly सेविंग्स कर के रखी होगी। कुछ ने RD में, कुछ ने FD में और बहुत से लोग आज भी piggy bank में पैसा बचा कर रखते हैं, इसके अलावा जिसे शेयर मार्केट के बारे में समझ हैं वो लोग मार्केट में इन्वेस्ट कर देते हैं जहां risk का ग्राफ थोड़ा high ही होता हैं।
FD, RD बैंक में पैसा बचाने के तरीके हो सकते हैं लेकिन बैंक उतना इंटरेस्ट रेट नहीं दे पाती जितना आप म्यूचुअल फंड से कमा सकते हैं। कुछ बैंक 6 या 7 % रेट से FD पर ब्याज देती हैं और कुछ 9% तक भी ऑफर करती हैं लेकिन ये पैसा दुगुना होने में आपको कई सालो तक इंतजार करना पड़ सकता हैं।
दोस्तों, पिछले सालों के रिटर्न्स को अगर देखा जाए तो SIP में जो interest rate हैं वो FD से कई गुना ज़्यादा हैं, इसलिए यदि आप महीने में 10000 रूपये की भी बचत करते हैं तो ये आपको करोड़पति बना सकता हैं।
कैसे, हम आपको बताते हैं मान लीजिए आपने 10000 रुपए की SIP, 20 साल के लिए की और यदि इस पर हम 20% रिटर्न लेकर चले तो आपकी मूल राशि बनती हैं 24 लाख रूपए और इस पर 20% के हिसाब से जो रिटर्न आपको मिलता हैं वो हैं 2,92,14,794 रुपए,जो की मूल राशि के साथ 3,16,14,794 रुपए बनता हैं।
यानि आपके 24 लाख रुपए, इन 20 सालों में 3 करोड़ से ऊपर की राशि आपको देते हैं।
बहुत सी investment कंपनिया अच्छे रिटर्न्स ऑफर कर रही हैं। कुछ के रिटर्न्स आपको 50% या इससे ऊपर भी देखने को मिलते हैं लेकिन हम आपको सलाह देते है की इसके लिए आप किसी भी म्यूचुअल फंड में SIP लेने से पहले उसके बारे में ध्यानपूर्वक समझें और हो सके तो अपने expert की राय ज़रूर लें। क्योंकि म्यूचुअल फंड बाजार जोखिमों के अधीन है, योजना से जुड़ी सभी चीजों को ध्यान से पढ़े और समझे तब ही इन्वेस्ट करे। wikipedia.org/wiki/Mutual_funds_in_India
ऐसी और जानकारी के लिए जुड़े रहिए newsnagari.com के साथ..